
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, जिसमें हल्द्वानी शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने राम कैंसर इंस्टिट्यूट को वन विभाग की अनुमति मिलने पर धन्यवाद दिया और सिटी फॉरेस्ट, दमवाढुंगा में गैस पाइपलाइन, खेल विश्वविद्यालय, गौशाला जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।



