
नैनीताल में आज तल्लीताल मैं स्थित श्री राम संस्कृत विद्यालय में
समाजसेवी कविता गंगोला ने विद्यालय के 15 छात्रों को छाता वितरित किये .इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी, मोहन चंद्र भट्ट, दीपक कुमार, नंदा बल्लभ सहित अन्य अध्यापकों ने समाजसेवी कविता गंगोला का धन्यवाद व्यक्त किया।