
नैनीताल में अल्मोड़ा के निवासी पूरन आर्या अपनी पुत्री पूर्वी के साथ घूमने पहुंचे तो अचानक भीड़ में उनकी पुत्री पूर्वी कही गुम हो गयी इस की सूचना तत्काल नैनीताल पुलिस को दी गई. तभी पुलिस कर्मिय सुमित चौधरी द्वारा बच्ची को सकुशल बरामद कर पिता को सौंप दिया गया .ये पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का एक अच्छा उदाहरण है।