नैनीताल डीएसबी परिसर में डीएसडब्ल्यू 79 बटालियन एनसीसी द्वारा आज तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया ।कुलपति ने कहा की यह देश को आजाद कराने वाले सभी वीरों को सलाम है ।भारत को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से ही स्वतंत्र कराया गया उन सबको नमन किया ।

कुलपति नए कहा हमारी आन बान शान है तिरंगा ।कुलपति प्री रावत ने तिरंगा यात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एमएससी बॉटनी के विद्यार्थी के साथ अनार एवम नींबू का पौधा डीएसबी में रौपा । तिरंगा यात्रा में विधार्थी यो ने बड़ी संख्या में भाग लिया । ओल्ड आर्ट्स से निकली इस तिरंगा यात्रा में विधार्थी ने वंदे मातरम ,इंकलाब जिंदा बाद तथा भारत माता की जय के नारे लगाए

।छात्र छात्राओं ने सारे सारे से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, वंदे मातरम , राष्ट्रगान , संविधान के उद्देश्य की सपथ ली। तिरंगा के झंडे के साथ यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्री ललित तिवारी ने किया ।कार्य क्रम में डीएसडब्ल्यू प्री संजय पंत ने कुलपति को तिरंगा भेट किया तथा संविधान की सपथ कराई।निदेशक प्री नीता बोरा ने कहा की देश हित में किया कार्य सबसे बड़ा कार्य है । 79 बटालियन एनसीसी ड्रेस के साथ प्रतिभाग किया तथा विशेष सहयोग रहा तिरंगा यात्रा के पश्चात विभाजन की विभीषिका पर भी प्रकाश डाला गया तथा जान गवाने वाले को नमन किया गया ।

कार्य क्रम में प्री हरीश बिष्ट ,प्री आरसी जोशी , प्री पदम सिंह बिष्ट ,प्रो राजीव उपाध्याय ,प्रो गीता तिवारी ,प्रो सुषमा टम्टा , प्री नीलू लोधियाल,डॉक्टर गगनदीप ,प्री किरण बरगली , प्रो गीता तिवारी ,डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,दिव्य पांगती, डॉक्टर हिरदेश शर्मा , डॉक्टर दीपक मेलकानी , डॉक्टर मोहित रौतेला , स्वाति जोशी ,शिवांगी रावत ,स्वाति ,फिजा गणेश बिष्ट ,आनंद रावत ,विपिन ,राजेंद्र ढैला, नंदा बल्लभ पालीवाल , डीएस बिष्ट , सहित प्राध्यापक , शोध छात्र भारी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *