
ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुऐ ,हर रोज की तरह दिन के समय पुलिस के द्वारा गश्त की जा रही थी। दरअसल नोएडा निवासी वरुण मिगलानी पुत्र जोगिंदर मिगलानी निवासी नोएडा नैनीताल घूमने आए अचानक उनका पर्स कहीं गुम हो गया तभी पुलिसकर्मी सुमित कुमार चौहान द्वारा नैनीताल के तिब्बत मार्केट में पर्स गिरा हुआ मिला,पुलिस ने उक्त पर्स को अपने कब्जे में ले लिया और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स को उसके मालिक लौटा दिया। जिसमें RC पर्स में कैश सहित, आधार कार्ड और कई जरूरी कागजात थे।अपना खोया हुआ पर्स पाने वाला व्यक्ति भी खुश हो गया। उसने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।