

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल में 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मेनू कैम्प का उद्घाटन किया।

आयुक्त ने नैना देवी मंदिर परिसर के निकट नैना झील से एनसीसी कैम्प 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल के बोटिंग प्रतियोगिता का फ्लैग ऑफ किया।

इस प्रतियोगिता में 106 कैडेट्स भाग लेंगे, जो 280 किलोमीटर से अधिक बोटिंग करेंगे। यहां आयोजित पहली प्रतियोगिता में तलवार, राजपूत और शिवालिक टीम ने भाग लिया, जिसमें तलवार टीम ने प्रथम, राजपूत ने द्वितीय और शिवालिक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मेडल्स पहनाकर पुरस्कृत किया। दीपक रावत ने मेनू कैम्प द्वारा संचालित बोटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कैप्टन चंद्र विजय नेगी, सावी नेगी ,तहसीलदार नैनीताल मनीषा मकराना मौजूद आदि मौजूद रहे।