

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, निर्देशानुसार नये आपराधिक कानूनों के संशोधन के विषय में थानाध्यक्ष चोरगलिया भुवन राणा द्वारा आज दौलतपुर इंटर कालेज में नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
उक्त सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड-नाटक का आयोजन कर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों /अध्यापक- अध्यापिकाओं व उपस्थित छात्र छात्राओं को नए कानून के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
नुक्कड नाटक में प्रतिभाग करने वाले बालक बालिकाओं को पुरुस्कार दिया गया। इस दौरान लगभग 250 छात्र छात्रायें, अध्यापक व अध्यापिकायें , स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।