विगत दिन हुई बरसात से हल्द्वानी नगर निगम की नालियों और सड़कों पर पड़ा कूड़ा बह कर लालकुआं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है इस कूड़े से न सिर्फ किसानों की फसल बर्बाद हो गई है बल्कि अब कूड़े की दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। हालांकि नगर निगम इसे भयंकर बरसात का हवाला देकर अब सफाई करने की बात कह रहा है। लेकिन नगर निगम द्वारा समय पर सफाई की गई होती तो शहर का पूरा कूड़ा ग्रामीण इलाकों में किसानों की जमीन की बर्बादी का कारण नहीं बनता।