मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी द्वारा ओखलकांडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डालकन्या का भ्रमण किया गया।

आज जिला अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी द्वारा अपनी टीम के साथ भीमताल विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलदूंगा और विकासखंड ओखलकांडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डालकन्या का भ्रमण किया गया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखला दूंगा में पनिया बोर के प्रधान मयंक बोरा से भी वार्ता की गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डाल कन्या के प्रधान तथा उपस्थित ग्रामीण जनों से चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं सुनी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दोनों चिकित्सालय के स्टाफ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया की चिकित्सालय में आगामी मानसून को देखते हुए सभी सुविधाएं दुरुस्त कर ली जाएं। साथ ही जो जो कमियां चिकित्सालय में प्रदर्शित हो रही हैं उनका समाधान कर लिया जाए और जो राज्य या जनपद स्तर से संबंधित हैं के लिए प्रस्ताव तुरंत प्रेषित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 108 समन्वयक को आदेशित किया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मानसून के दृष्टिगत एक वाहन ओखला दूंगा क्षेत्र में स्थापित किया जाए।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत मार्तोलिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, प्रकाश उप्रेती, स्वतिसील गुरुरानी, अजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *