

आज भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल में शक्ति केंद्रों में पथ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन चल रहा है जिसके अंतर्गत आज स्यात शक्तिकेंद्र की सभा बाघजाला सहित दो स्थानों में आहूत की गई जिसमे मुख्यवक्ता जिला महामंत्री नवीन भट्ट और विशिष्ट अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्य विधानसभा प्रभारी प्रदीप जनौटी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा एवं शक्ति केंद्र संयोजक हरीश पंत


इसी के साथ शक्तिकेंद्र तल्लीताल में मुख्यवक्ता के रूप में भानू पंत जी एवं संयोजक रीना मेहरा की उपस्तिथि रही साथ ही,स्नोव्यू शक्तिकेंद्र में सांयजक तारा राना एवं मुख्यवक्ता तारा बोरा ने बिलरा चुंगी समेत तीन स्थानों पर पथ नुक्कड़ सभा की,इसके साथ ही शक्तिकेंद्र अयारपाटा के राजभवन वार्ड सहित पांच स्थानों में पथ नुक्कड़ सभा हुई जिसमें मुख्यवक्ता विमला अधिकारी एवं संयोजक तुलसी डालाकोटी ।इसके साथ ही मालरोड में स्टोनले सहित छः स्थानों पर पथ नुक्कड़ सभा हुई जिसमें मुख्यवक्ता दीपिका बिनवाल एवं संयोजक उमेश भट्ट भाजपा महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कविता गंगोल, नैनीताल के 15 शक्तिकेंद्रों में से 8 शक्तिकेंद्रो पर पथ नुक्कड़ सभाओं को बत्तीस सभाएं हो चुकी है।