
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा की। पीएम मोदी ने देशी अंदाज में हाल चाल लिया। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली।
मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा। आपके प्यार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। कहा कि यह चुनावी सभा भी ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है।

जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो करते हुये पुलिस लाईन के लिये रवाना हुये। मोदी सभा स्थल से बाहर निकले चारों ओर मोदी मोदी का शोर गुंजायमान हो गया। अपने काफिले के साथ मोदी रवाना हुये तो उन्होंने अपने वाहन से बाहर हाथ निकाल कर लोगों का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर आर्शीवाद मांगा। मोदी मैदान से लेकर ट्रांजिट कैम्प मोड़,संजय नगर,खेड़ा, दरिया नगर,रोडवेज,डीडी चौक, नैनीताल मार्ग, परशुराम चौक,पीएसी,आवास विकास,अटरिया मोड़,सरकारी अस्पताल के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोगों का हुजुम उमड़ा हुआ था। मार्ग में अनेक स्थानों पर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ मोदी को रवाना किया गया। मोदी ने भी जनता का हाथ हिलाते हुये उनका अभिवादन किया।