लोकसभा चुनाव के निष्पक्ष आयोजन हेतु नैनीताल पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च, निर्भीक एवं निष्पक्ष चुनाव का दिया संदेश

   प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन  हेतु प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरुण सैनी, प्रभारी निरीक्षक भवाली डी0आर0वर्मा, थानाध्यक्ष कालाढूंगी  भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष चोरगलिया भुवन सिंह राणा के नेतृत्व में अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।
 फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजनमानस को आगामी लोकसभा निर्वाचन में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने /कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *