
नैनीताल में दूसरी ट्रायथलॉन का आयोजन 14 अप्रैल को होने वाला है, और इस बार कार्यक्रम नौकुचियाताल में होगा।
रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बोर्ड हाउस क्लब में सागर देवराड़ी कि इस बार कार्यक्रम नौकुचियाताल में होगा। जिसमें अलग-अलग वर्गों में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
31 मार्च तक ही पंजीकरण कर सकते नकुचियाताल झील से 500 मीटर तैराकी के साथ ट्रायथलॉन का शुभारंभ किया जाएगा। तैराकी पूरी करने वाले प्रतिभागी नकुचियाताल से जंगलियागाव रोड होते हुए वापस केएमवीएन के परिचय रिजार्ट में 20 किमी साइकिलिंग पूरी करेंगे। जिसके ठीक बाद परिचय से भीमताल और वापस जीडी गोएनखा इंटरनेशनल स्कूल में दस किमी की दौड़ पूरी करेंगे। जहां पुरस्कार वितरण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बताया कि प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को दस हजार, दूसरे को सात हजार व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा
इस दौरान सचिव हरीश तिवारी, सुधीर वर्मा, भरत अधिकारी, नरेंद्र रावत मौजूद रहे।




