


नैनीताल के मल्लीताल में स्थित सेंट्रल होटल में आज नगर की सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से महिला होली महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि एसडीएम प्रमोद कुमार रहे.महिलाओं की टोलियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए इस दौरान पांच महिला होलियारों को सम्मानित किया गया।



अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया कि आज से फाल्गुन की होली का शुभारंभ हो चुका है समस्त प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरानअध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी , सचिव रमा भट्ट , दीपा पांडे हेमा भट्ट अमिता साह , रानी साह ,जीवंती भट्ट, सीमा सेठ,आभा साह कविता त्रिपाठी, रमा तिवारी ,दीपिका बिनवाल, प्रेमाधिकारी सोनू शाह, प्रगति जैन, तनु सिंह सावि नेगी कविता गंगोला ,संगीता श्रीवास्तव, अमिता साह, ज्योति ढौंडियाल,गीता साह नगर की महिलाएं उपस्थित रहीं।



