

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी(नोडल अधिकारी निर्वाचन) के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस द्वारा आइटीबीपी फोर्स के साथ थाना हल्द्वानी के मंगलपड़ाव और मंडी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। फ्लैग मार्च में महेंद्र प्रसाद, मनोज कोठरी एसएसआई हल्द्वानी, दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव व थाना पुलिस बल समेत पैरामिलिट्री सुरक्षा बल उपस्थित रहे।