
अयोध्या। माघ पूर्णिमा के पर्व पर राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब,,लाखों-लाख श्रद्धालु ने सरयु नदी में लगाया आस्था की डुबकी,, माघ पूर्णिमा के पावन पर्व प्रत्येक वर्ष सरयू नदी में डुबकी लगाते हैं भक्तगण, किंतु इस वर्ष पिछले वर्षों से कहीं ज्यादा संख्या में भक्तों ने सरजू नदी में लगाई डुबकी माघ पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में स्नान करने का विशेष महत्व बताया जाता है जो लोग अयोध्या नहीं आ पाते वह प्रयागराज में लगाते हैं डुबकी,, प्रशासन ने माघ पूर्णिमा के मौके पर चाक चौबंद तैयारी की सरयू के घाट से लेकर रामनगरी के प्रवेश द्वार तक बनाए गए सुरक्षा द्वार, प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ सुरक्षा का भी रखा गया। सरयू नदी में जल पुलिस के साथ सिविल पुलिस तथा पीएसी भी रही तैनात। सरयु स्न्नान कर श्रद्धालुओं ने किया रामलाल का दर्शन और गये हनुमानगढ़ी किया दर्शन पूजन।