हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा की जा रही है जिसमें घटना के दौरान मौजूद सभी पुलिस,नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी ये जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी .उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके द्वारा नोटिस भेज दिए गए हैं . इस सप्ताह में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिन पूछताछ होगी उनसे लिखित जवाब भी मांगा जाएगा उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की बात कही है।
आप को बता दे कि बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भड़की हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शासन ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी है. जिसके बाद कमिश्नर रावत ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य या बयान दर्ज कराने हों तो वो एक हफ्ते के भीतर आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के कैंप कार्यालय खाम बंगला (हल्द्वानी) में आ सकते है. जहां लोग कार्यालय की कार्य अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य और बयान अंकित करा सकते हैं. इसके अलावा आयुक्त कैंप कार्यालय का दूरभाष नंबर – 05946 225589 ईमेल आईडी comm-kum-ua@nic.in पर शिकायत और संपर्क कर सकते हैं।