
नैनीताल में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज किंडर गार्डन बूथ संख्या 105 के अंतर्गत कविता गंगोला व अरविंद पडियार के नेतृत्व में, भाबर हाल क्षेत्र, एलफिंस्टन कंपाउंड, अपर एवं लोअर डांडा क्षेत्र मैं कार्यकर्ताओं सहित जनसंपर्क किया .जिसके लिए कार्यकर्ताओं की विभिन्न क्षेत्रोंमें भ्रमण किया वहीं दूसरी ओर शेर का डांडा क्षेत्र में महेश अधिकारी व खजान डंगवाल आदि ने घर-घर जाकर संपर्क किया।



