नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को एसएसपी नैनीताल ने किया सम्मानित व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई।

आज नैनीताल पुलिस में नियुक्त 4 पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी अभिनव कुमार, द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को विशेष बधाई संदेश के साथ विदाई दी गई। तत्पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।

एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई।एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है-
मोहन सिंह डोबाल, उपनिरीक्षक स०पु०(अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

राजेंद्र सिंह अधिकारी, एड०एसआई (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

उमेश चंद्र लोहनी, एड०एसआई (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।
गिरीश चंद्र टम्टा, (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)।

इस दौरान सीओ हल्द्वानी संगीता , संजय गर्बयाल सीओ ट्रैफिक भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल सहित हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *