नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही, हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। अधिकारियों को , एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के मार्गदर्शन पर संगीता, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बीती रात उमेश कुमार मालिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी की पुलिस टीम द्वारा भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि वह गणतंत्र दिवस में शराब की दुकानों के बंद होने का फायदा उठाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०स०: 36/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
रोहित सिंह चौहान पुत्र गोविन्द सिंह चौहान निवासी निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी।

बरामदगी-अंग्रेजी व देशी शराब के विभिन्न ब्राण्ड बरमुडा रम XXX, मैगडवल व्हीस्की, बकार्डी लेमन डीलक्स के कुल 11 अध्धे व 270 पव्वे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *