देहरादून-मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, राज्य के कुछ क्षेत्रों में मध्य कोहरा और शीत दिवसों की संभावना है, इसे ध्यान में रखना उचित होगा। सड़क यातायात प्रभावित रहेगा मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है लगातार राज्य में मौसम शुष्क रहने से ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है मौसम विभाग ने गुरुवार को मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 18 जनवरी व 19 जनवरी को राज्य के पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र में सुबह के समय मध्य कोहरा छाए रहने की संभावना बन रही है जबकि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग.टिहरी .देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा .चंपावत. नैनीताल. उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं पाला पड़ने तथा पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं पाला पड़ने के अलावा उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में 18 व 19 जनवरी को शीत दिवस की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। उधर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, जनपदों में उच्च हिमालय क्षेत्र में हुई वर्षा और बर्फबारी के बीच समुचे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है ।



