

नैनीताल में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी का भोग मां के चरणों में खिचड़ी का भोग अर्पण कर मनाया गया




इस दौरान जिला महामंत्री महिला मोर्चा डॉ प्रगति जैन , मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा नैनीताल कविता गंगोला, जिला मंत्री तारा बोरा जिला कार्यकारिणी सदस्य हेमलता पांडे लता दफोटी मंडल उपाध्यक्ष हंसा रावत , मंडल उपाध्यक्ष भवाली वर्षा आर्या जी उपस्थित रहे ।मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।