

अयोध्या से आए पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र एवं आवश्यक प्रपत्र आज वार्ड नंबर 50, कपिल कॉलोनी मुखानी हल्द्वानी के लगभग 50 परिवारों को सांसद प्रतिनिधि कमलेश कुमार जोशी एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, भाजपा नेता नीरज पतं , बुत के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह राणा ,महिला मोर्चा महामंत्री चित्रl


सुयाल आदि के नेतृत्व में कपिल कॉलोनी मुखानी के घर-घर जाकर परिवारों को सौंप गएl

रास्ते भर भगवान राम की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के महिलाओं की टोली ने सुंदर-सुंदर भजन भी सभी घरों के आगे सुनाएंl

इस दौरान अंजू पाठक प्रभा, लता पाठक ,प्रेमl जोशी आदि का अक्षत वितरण में महत्वपूर्ण सहयोग मिला l