


भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज नैनीताल में विमला अधिकारी की अध्यक्षता में तल्लीताल में लगभग 95 परिवारों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित अक्षत वितरण निमंत्रण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान नैनीताल के मोटर गैराज, क्लर्क क्वाटर्स, कांडबास कॉटेज, इंद्रा कॉटेज और चुंगी मे अक्षत वितरण किया गया।



जिसमें मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा नैनीताल कविता गंगोला,भाजपा कार्यकर्ता चन्द्र पंत भी इस कार्यक्रम में शामिल रही। इन्होंने मोटर गैराज, क्लर्क क्वाटर्स, कांडबास