

नैनीताल में आज मल्लीताल पंत पार्क में स्थानी लोगों व पर्यटकों को द्रुत होमगार्ड एप की जानकारी देते हुए होमगार्ड जवान दिखे ।दरअसल 26 दिसंबर 2023 होमगार्ड स्थापना दिवस है.के मौके पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने होमगार्ड द्रुत एप लॉन्च किया।


सोनू कुमार ने बताया कि ये ऐप आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोगी है किसी भी आपातकाल स्थिति में जैसे सड़क दुर्घटना भूस्खलन आदि परिस्थितियों में आपके फोन में द्रुत होमगार्ड एप

इंस्टॉल होने पर एक बटन दबाने पर उत्तराखंड के होमगार्ड स्वयंसेवक से सहायता ले सकते है।. जिसके माध्यम से आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में होमगार्ड अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकेंगे।

इस दौरान होमगार्ड जवान श्यामलाल ,नितिन भारती, विनोद कुमार,
तारा सिंह, भूपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।