


नैनीताल मंगलवार को नैनीताल क्लब में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री परिवहन व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री के नेतृत्व में पत्रकारवार्ता की गई।
जिसमें पूर्व मंत्री सुरेश आर्य ने बताया कि लगातार पहाड़ी राज्यों के जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा होता जा रहा है। उन्होंने बताया की गुनीगांव पदमपुरी में भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है,
उन्होंने बताया की दया किशन सती पुत्र स्वर्गीय ईश्वरी दत्त सती घर के ऊपर जल स्रोत में भूमाफियाओं द्वारा मिट्टी के कटों से दबाकर पानी को प्रदूषित किया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व में पटवारी व एसडीएम, डीएम को ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई .शासन द्वारा जांच नहीं कराई गई तो क्षेत्रीय जनता द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस संबंध में मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी वार्तालाप करेंगे।
इस दौरान दया किशन सती, गोपाल आर्य मौजूद रहे।