


शनिवार को डीएस से मैदान मल्लीताल में नैनीताल का 182 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया ,मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य रही। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
सबसे पहले सभी धर्म के गुरूओ व जनता ने नैनीताल की खुशहाली की कामना की .नैनीताल के सभी होटलों के द्वारा केक वितरित किया गया . विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। आयोजक तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह के द्वारा आयोजन किया गया।

इस दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी, त्रिभुवन फत्याल अजय रावत, मुनी तिवारी, आशा शर्मा ,नगरवासी मौजूद रहे।