राष्ट्रीय खेल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मण्डलायुक्त दीपक रावत ने स्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण किया।

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements

आज रूद्रपुर में राष्ट्रीय खेल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मण्डलायुक्त दीपक रावत ने स्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण किया। रूद्रपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल के अन्तर्गत तीन खेल प्रतियोगिताए साईकलिंग, बालीवॉल व हैण्डवॉल आयोजित होगें।

मण्डलायुक्त ने नव निर्मित बहुउद्देशीय हॉल और वैलोड्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण इकाई पेयजल निगम (खेल) के सहायक अभियंता को हॉल में उचित प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त वेन्टिलेशन कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि स्टेडियम की ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि वॉटर लागिंग न हो सके। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे राष्ट्रीय खेल हेतु जो भी उपकरण आदि खरीदने है उनके तत्काल आर्डर करे एवं और जो भी आवश्यताए है उनकी सूची खेल इवेंट मैनेजर को उपलब्ध कराये ताकि समय से सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित हो सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, महा सचिव ओलम्पिक संघ डीके सिंह, सहायक अभियंता पेयजल निर्माण निगम खेल इकाई एसएस भण्डारी, कार्यदायी संस्था प्रबंधक अरूण चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *