
नैनीताल में आज मल्लीताल में स्थित गोवर्धन हाल में लेकसिटी वेलफेयर क्लब के माध्यम से सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान रमेश पलडिया व उनकी टीम द्वारा सुंदर भजन के माध्यम से श्वेतागढ़ नाचने को मजबूर हो गए .नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर सुंदरकांड में प्रतिभा किया राम के सुंदर भजनों से सरोवर नगरी गूंज उठी। भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा भजन कीर्तन किऐ गए।


इस दौरान लेकसिटी वेलफेयर क्लब अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल,सचिव दीपा पांडे ,जीवंती भट्ट , कविता गंगोला , प्रगति जैन , मीनू बुधलाकोटी ,मीनाक्षी कीर्ति, मंजू बिष्ट, गीता शाह, रेखा पंत, प्रेमा अधिकारी, दया कुंवर, डॉ पल्लवी, संगीता श्रीवास्तव, तनप्रीत, उपसचिव तन्नू सिंह, जया वर्मा, डाली वर्मा, विनिता रावत, मधुमिता, प्रगति जैन, आभा शाह, नीरू शाह, सविता कुलोरा, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, अमिता शाह शेरवानी, पुष्पा कांडपाल, जया वर्मा , ज्योति वर्मा आदि नगर की तमाम महिलाएं उपस्थित रही।