भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भीमताल। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से शुक्रवार को नगर में कैंडल मार्च निकाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी मार्च का नेतृत्व प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री भावना मेहरा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं सभा को संबोधित करते हुए भावना मेहरा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस तरह निर्दोष नागरिकों की जान गई, वह अत्यंत दुखद और निंदनीय है उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत देश की वीर महिला सैन्य अधिकारियों ने न सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर करारा जवाब भी दिया। यह अभियान भारत की नारी शक्ति की वीरता का प्रतीक बनकर उभरा है महामंत्री ने कहा कि देश की महिलाएं अब केवल सीमाओं की रक्षक ही नहीं, बल्कि दुश्मन के हर हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।

इस मौके पर जिला महामंत्री प्रगति जैन निर्वितमन मण्डल अध्यक्ष कमला आर्या हेमा पढालनी सभासद शिप्रा जोशी सुशीला सिंह चंद्रकला तिवारी पुष्प मेलकानी मंजू बाला वर्षा आर्या गीता रावत पूनम गिरी दीपशिखा बिष्ट नीमा नेगी गोविंदी जीना गीता रावत ज्योति दुम्का सीमा सिंह आशा भट्ट गंगा नेगी पूनम बर्गली गीता सती प्रियंका नेगी मीनाक्षी आर्या राधा आर्या मीनाक्षी भगत गीता पलड़िया हंसा जोशी चंद्रकला जोशी दिया नेगी कमला नेगी कमला शर्मा निर्मला क्षेत्री गीता टाकुली मीना कुलयाल रश्मि वर्मा आशा भट्ट इंद्रा बिष्ट आशा कुलयाल दिव्यांशी कुलयाल चंद्रा मेर आनंदी लटवाल नंदी बजेठा कमला शर्मा सहित अनेको महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *