जिलाधिकारी वंदना ने की विकास खंड भीमताल के ग्राम चाफी एवं अलचोना का भ्रमणजिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को विकास खंड भीमताल के ग्राम चाफी एवं अलचोना का भ्रमण किया, जहां 16वें वित्त आयोग की टीम का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल श्री पूर्णानंद तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चाफी का निरीक्षण कर विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements

तैयारियों के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग के भ्रमण कार्यक्रम के दिन विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें पहाड़ी उत्पादों और स्कूलों द्वारा तैयार किए गए मॉडल प्रमुखता से रखे जाएंगे।

क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इनमें भू-कटाव रोकथाम, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत, जल जीवन मिशन के तहत अधूरी पाइप लाइन को पूर्ण करना और पेयजल टैंक का निर्माण शामिल हैं।

नदी किनारे भू-कटाव और नहर की मरम्मत
जिलाधिकारी ने नदी किनारे हो रहे भू-कटाव के संबंध में जल संस्थान, जल निगम और सिंचाई विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षतिग्रस्त नहर को दुरुस्त करने के लिए सिंचाई विभाग को सर्वे करने के निर्देश दिए।

पेयजल समस्या का समाधान
जिलाधिकारी ने भीमताल जल संस्थान और पेयजल निगम को गुरुवार को गांव का निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पेयजल योजनाओं के रखरखाव के लिए नल जल मित्र का चयन करने को कहा।

इंटर कॉलेज के छात्रों से मुलाकात
जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कक्षा में जाकर पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली और उन्हें बेहतर भविष्य की टिप्स दिए।

बैठक और तैयारियों की समीक्षा
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नैनीताल क्लब में शासन से आए अपर सचिव हिमांशु खुराना और विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने आयोग की टीम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के तहत 18 मई तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *