
नैनीताल में सेंट जॉन्स स्कूल मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम आयोजित हुआ,छात्रों ने नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं माताओं के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के द्वारा छात्रों ने अपनी माताओं के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और माताओं के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया। लकी ड्रा द्वारा लकी मॉम को चुना गया और विद्यालय द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वॉइंट ने सभी माताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट ने अपने संबोधन में माताओं के त्याग, ममता और योगदान को सराहते हुए कहा कि मां सिर्फ एक शब्द नहीं, एक संपूर्ण भाव है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी माताओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान उप- प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट,ज्योति त्रिपाठी,अनीता बोरा,आशा जोशी,किरन मेर,लता फर्त्याल,रुचि साह,मोनिका वर्मा,पल्लवी जोशी,शाहीन,दिया आर्या,विक्रम सिंह रावत, तुलसी मेहरा,पूनम,रेणु बिष्ट,मनोज कुमार एवम् समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।